पूर्व सैनिक कि वर्षो पुरानी मुराद हुई पूरी,छावनी छेत्र क्लेमेनटाउन में सेक्शन अस्पताल के साथ ECHS PLOLYCLINIC का हुआ शुभारंभ




सब एरिया हेड क्वार्टर देहरादून के सौजन्य से क्लेमेनटाउन छावनी क्षेत्र सेक्शन अस्पताल के साथ ई सी एच एस पोली क्लीनिक का उद्घाटन सब एरिया कमांडर जनरल गिल के कर कमलों से हुआ।
उद्घाटन के सुअवसर पर सैनिक अधिकारी , जे सी ओ जवानों के साथ क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिक अधिकारी, उपस्थित थे।

आपको बता दें कि इस पोली क्लीनिक की मांग यहां पर वर्षों से चल रही थी। जिसके लिए यू ई एस एल, डी ई एस एल और पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून के साथ ही सभी पूर्व सैनिक बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने सब एरिया कमांडर के सामने यह मांग रखी कि जो भी ई सी एच एस लाभार्थी यहां दवाइयां और इलाज लेने आता है तो उसे डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां यही से मिल जानी चाहिए।
मरीजों के आने जाने के लिए पोस्ट आफिस रोड़ के इलाका पोस्ट आफिस और टर्नर रोड़ से आने वालों के लिए मच्छी तालाब के पास ई रिक्शा अथवा गाड़ी की व्यवस्था की जानी चाहिए।
रात्रि के समय भी मरीजों के लिए एयर फ़ोर्स का गेट खुला होना चाहिए।
टर्नर रोड़ झील के समीप खाली मैदान में विगत वर्षों से ही बच्चे खेलते आ रहे थे लेकिन अचानक एक वर्ष पूर्व सेना ने इसके चारों तरफ तार बाढ़ कर दी और बच्चों के प्रवेश पर निषेध कर दिया जिससे छावनी परिषद में निवास करने निवासियों के बच्चों को खेलने के लिए काफी परेशानियां महसूस हो रही हैं। सनद रहे कि छावनी छेत्र में बच्चों के खेलने कूदने के लिए कोई खाली जगह नहीं है।
इन मांगों के उपर जनरल ने गौर किया और आश्वासन दिया कि ये मांगे आपकी पूरी हो जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन महेंद्र सिंह बिष्ट, कैप्टन विजय सिंह रावत, सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत , सुबेदार गोबिंद सिंह रावत, सुबेदार मेजर उमराव सिंह गुसाईं, सुबेदार मेजर डी पी बलोनी, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, नायक अशोक सुंदरियाल आदि सभी सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ ही क्षेत्र के पूर्व सैनिक अधिकारी, जे सी ओ ओर जवाब उपस्थित थे।

