नौली बयाली भूतनाथ मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा पूर्णाहूति के साथ विराम





चमोली:पोखरी व्लाक के दूरस्त ग्राम पंचायत नौली के बयाली भूतनाथ मंदिर में समस्त गांव के सहयोग से आयोजित शिव महापुराण कथा पूर्णाहूति के साथ विराम हो गई है।
इस दौरान कथा वाचक आचार्य महादेव किमोठी ने विराम दिवस की कथा सुनाते हुए भक्तों से कहा कि, भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं। धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है। सगुण, साकार सूर्य, चंद्रमा, जल, पृथ्वी, वायु यह एक शिव पुराण का स्वरूप हैं। जहां अधार्मिकता बढ़ जाती है और कर्म को भूल जाते हैं वहां शिव और शक्ति दोनों नहीं होते। शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं, शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। आयोजित शिव महापुराण में कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुचे। कथा सार सुनकर श्रोता झूम उठे।
वही ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह ने 11दिनों तक सहयोग के लिए ग्रामीणों और क्षेत्र का आभार जताया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, पंडित कमल किशोर विनय किमोठी, गीताराम मैठाणी, सरपंच ताजबर सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रबल सिंह राजबर सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रबल सिंह, चन्द्र मोहन सिंह, रघुवीर सिंह, रमेश सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोस नेगी सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।


