ग्राम पंचायत बमोथ में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर CSA Practices पर प्रशिक्षण की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
चमोलीःपोखरी विकासखण्ड के गंगनाली आजीविका स्वायत्त सहकारिता बमोथ में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर CSA Practices पर प्रशिक्षण दो दिवसीय कार्यशाला का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सहकारिता के 20 प्रगतिशील किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य प्रशिक्षक विपिन मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण में जलवायु परिवर्तन सम्बंधित जानकारी दी गयी व कार्यशाला में प्रतिभागियों की सहभागिता से निम्न बिंदुओं पर समझ विकसित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
1. जलवायु परिवर्तन एवं जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान- पृथ्वी के तापमान में वृद्धि, वायुमंडल में जहरीली गैसों का उत्सर्जन, समुद्र का स्तर बढ़ना, कृषि, वन एवं जीव जंतुओं पर दुष्प्रभाव, जल स्रोतों का सूखना, समय वर्षा, सूखा इत्यादि।
2. बदलते मौसम के अनुसार कृषि प्रणाली में बदलाव लाते हुए जलवायु अनुकूलित कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करना एकीकृत कृषि-कीट-पोषण प्रबंधन, फसल बीज, प्रजातियों को अपनाना ।
3. प्रतिभागियों द्वारा ग्रुप एक्सरसाइज के माध्यम से क्षेत्र में अनुभव की जा रही जलवायु परिवर्तन की घटनाओं को संकलित करना एवं उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करना।
4.REAP परियोजना के अंतर्गत निर्धारित CSA PRACTICES गतिविधियों का यथोचित क्रियान्वयन हेतु समग्र समझ विकसित करना। प्रशिक्षण में कृषि प्रसार वह पशुपालन प्रसार विशेषज्ञ सपना बैनवाल आजीविका समन्वयक विवेक पंत वह आजीविका संघ से नवीन भण्डारी उपस्थित थे।