प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल को चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का मिला सम्मान
देहरादूनःउत्तराखंड के प्रसिद्व न्यूरो सर्जन व सीएमआई अस्पताल के एमडी डॉ. महेश कुड़ियाल को चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। देहरादून स्थित हरिद्वार रोड़ पर एक निजि होटल में लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखंड के स्तंम्भ कार्यक्रम में वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुडियाल को यह सम्मान दिया गया।
सस्था के द्वारा प्रदेश हित में लिए जा रहे निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान देश के अनेक राज्यों से आये समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विशिष्ठ जनों को लोक प्रहरी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्था के द्वारा समाज उत्कृठ कार्य करने वाले व्यक्तियों के सम्मान के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।