July 21, 2025

छात्रों को बोर्ड सहित आईआईटी,एनईईटी की तैयारी करवाने को एडिफाई स्कूल ने करियर पॉइंट कोचिंग के साथ शुरू किया एसआईपी ‘परिधि’

 

देहरादून-: 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद आईआईटी-जेई, मेन्स व एनईईटी की परीक्षा पास कर देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में पढ़ने का ख्वाब देखने वाले इच्छुक छात्रों के बीच उक्त परीक्षाओं के लिए 12वीं के दौरान स्कूल के अतिरिक्त कोचिंग लगाने का चलन है जिसके लिए छात्रो के अभिभावकों को भागादौड़ी भी करनी पड़ती है। अभिभावकों व छात्रों को इसी भागदौड़ से राहत प्रदान करने को एडिफाई वर्ल्ड स्कूल देहरादून द्वारा कोटा की प्रमुख शिक्षण संस्थान करियर पॉइंट के साथ मिलकर द्विवर्षीय स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम(एसआईपी) परिधि की शुरुआत की है,जिसके अन्तर्गत कोचिंग संस्थान द्वारा स्कूल के छात्रो को बोर्ड की तैयारियों सहित आईआईटी,एनईईटी की तैयारियां करवाई जाएगी।

पिछले 30 वर्षों से आईआईटी- जेईई और एम्स- एनईईटी के उम्मीदवारों को तैयार करने वाली देश की प्रमुख शिक्षा संस्थान करियर प्वाइंट द्वारा हाल ही में देहरादून के एडिफाई वर्ल्ड स्कूल देहरादून में केंद्र खोला गया है। जिसके साथ ही संस्थान द्वारा एडिफाई स्कूल के साथ द्विवर्षीय स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम(एसआईपी) ‘परिधि’ की शुरुआत करते हुए 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की प्रतीक्षा, 11वीं, 12वीं और 12वीं पास छात्रों को आईआईटी-जेई, मेन्स व एनईईटी की तैयारी करवाई जाएगी। इसके साथ ही संस्थान द्वारा स्कूल के छात्रो को 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करवाएगा जाएगा जिसके लिए संस्थान के कोटा के बेहतरीन शिक्षक स्कूल आएंगे। संस्थान की कार्ययोजना के अंतर्गत छात्रो को समय प्रबंधन,परिणाम- उन्मुख प्रयासों को सीखाने सहित प्रासंगिक अध्ययन सामग्री प्रदान करने व प्रतिपुष्टि और उत्कृष्ट अकादमिक के साथ व्यक्तिगत संदेह को दूर किया जाएगा।
उक्त एसआईपी के अंतर्गत स्कूल द्वारा भी छात्रो की प्रतिभा को आगे बढ़ाने को ‘ऑल-वेदर’ स्विमिंग पूल और बोल्डरिंग’ श्रेणियों के लिए 55 फीट की स्पोर्ट वॉल, न्यूज़रूम एंकरिंग के लिए एक विशेष मीडिया- केंद्रीय , स्कूल और राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों द्वारा कैमरा साक्षात्कार और कार्यक्रम की रिपोर्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एडिफाई वर्ल्ड स्कूल देहरादून के निदेशक पंकज होल्कर ने बताया कि हमारे छात्र समझते है कि गुणात्मक शिक्षा क्या है। हमें अधिक केंद्रित और कुशल- आधारित शिक्षा के लिए उनके उच्च ऊर्जा स्तर और बुद्धिमत्ता का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वयस्कों के रूप में उनका कर्तव्य उन्हें सीखने के सर्वोत्तम तरीके प्रदान करना है जोकि होलकर एजुकेशनल ट्रस्ट के दृष्टिकोणों में से एक है।

एडिफाई वर्ल्ड स्कूल देहरादून की प्रधानाचार्या हरलीन कौर चौधरी ने कहा कि स्कूल व करियर पॉइंट द्वारा शुरू किए गए एसआईपी के तहत सीनियर सेकेंडरी के छात्रों के पास स्कूल एकीकृत कार्यक्रम और स्कूल द्वारा पेश किए जाने वाले अन्य पाठ्यक्रमों से लाभ उठाने का एक बड़ा अवसर है। इस तरह के पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने से छात्रों को अपनी भविष्य की योजनाओं सहित भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिलेगी।

करियर प्वाइंट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी द्वारा एडिफाई वर्ल्ड स्कूल देहरादून के साथ जुड़ने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नए समझौतों पर हस्ताक्षर करना और सही साझेदारों के साथ नए केंद्रों की शुरुआत करना प्रशिक्षण विभाजन को विकसित करने के उनके परिकल्पना के अनुरूप है।

करियर प्वाइंट नेटवर्क देश के 23 राज्यों के 68 शहरों में 85 विभिन्न इकाइयों में संचालित हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!