यहां पुल ढहने से कटा 50 हजार की आबादी का सम्पर्क,मौके पर जिला प्रसाशन





बिग ब्रेकिंग पौड़ी जनपद के कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल भारी बारिस से ढहा। जिससे क्षेत्र में तहलका मच गया है। पौड़ी जिला प्रसाशन की टीम ने मौके पर पंहुचकर भीड़ को नियंत्रण कर पुल के आस पास का क्षेत्र खाली कराया है। इस पुल के ढहने से लगभग 50 हजार की आबदी का सम्पर्क देहरादून ऋषिकेश आदि स्थानों के लिए टूट गया है।

