उत्तराखंड में पहली बार दून यूनिवर्सिटी को मिली डॉक्टर अंबेडकर चेयर



दून विश्वविद्यालय में प्रदेश का पहला और देश का 25वां डा.आंबेडकर चेयर सेंटर स्थापित होने जा रहा है। जिसका राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

यह सेंटर केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी व महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में कार्य करेगा। दून विवि को यह सेंटर फिलहाल पांच साल के लिए मिला है। सेंटर डा.बीआर आंबेडकर फाउंडेशन की ओर से वित्त पोषित होगा।

