दून पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देहरादून। पटेल नगर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बंद घर में लाखों की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लाखों के जेवरात और 6 हज़ार 3 सौ रुपये नकदी भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक नशे के आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बता दें कि 31 अक्टूबर को वन विहार पिट्ठूवाला में आरोपियों ने बंद मकान से 2 लाख 20 हज़ार की नकदी और लाखों के जेवरात चोरी किये थे । जिसकी रिपोर्ट पटेलनगर में पीड़ित मोहन सिंह द्वारा की गई थी ।आरोपियो ने घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की रकम से 90 हज़ार की एक्टिवा स्कूटी भी खरीदी जिसे पुलिस ने बरामद किया है ।
वहीं एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । आरोपियो से लगातार पूछताछ जारी है और किन किन राज्यो में चोरी की गई है पता लगाया जा रहा है।।
