December 27, 2024

दून नाइट राइडर को हरा दून चैंपियन्स बनी चैंपियन

 

 

Doon Champions defeated Doon Knight Rider and became champion.

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित अजय गौतम अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पुलिस लाइन, रेसकोर्स में फाइनल मैच खेला गया। फाइनल की ट्राफी दून चैंपियन ने अपने नाम किया।
आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह व अति विशिष्ठ अतिथि रणवीर सिंह चौहान, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, पेनेसिया अस्पताल मैनेजिंग सोसाइटी व सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक, यातायात, देहरादून के साथ ही सिद्धार्थ अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष भाजपा, देहरादून विशिष्ठ अतिथि विजय प्रताप मल्ल, सचिव, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, देहरादून ने विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया।
इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि व्यस्ततम दिनचर्या से अपने लिए निकाल कर खेल रहे पत्रकारों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दिया है। इस तरह से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन होते रहने चाहिए। अति विशिष्ठ अतिथि रणवीर सिंह चौहान, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, पेनेसिया अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति हो उसके लिए स्वस्थ जीवन शैली बेहद जरूरी है और स्वस्थ जीवन शैली के लिए खेल जैसी शारीरिक गतिविधियां दैनिक जीवन में शामिल होनी चाहिए। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों के बीच हुए क्रिकेट मैच आपसी सदभावना के परिचायक हैं। इसी तरह भी भविष्य में भी आयोजन होते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और क्रिकेट प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
फाइनल मैच दून चैंपियन व दून नाइट राइडर के बीच खेला गया।जहाँ दून चैपियन ने दून नाइट राइडर को हराया।सोबन गुसाईं को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दून चैंपियन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। दून नाइट राइडर ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 132 रन बनाए। दून नाइट राइडर तरफ से सचिन सैनी ने 50 रन, संजय नेगी ने 26 व किशोर रावत ने 12 ने रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून चैंपियन ने 19.0 ओवर में 6 वीकेट खोकर 133 रन बना कर जीत दर्ज की।दून चैंपियन की तरफ से प्रकाश भंड़ारी ने 45,सोबन गुसाईं ने 43, व संदीप बड़ोला ने 13 रन ने बनाये। दून नाइट राइडर की तरफ से किशोर रावत ने 4 विकेट,अनिल डोगरा ने 2 विकेट लिए।
विनर और रनर ट्रॉफी प्रेस क्लब सदस्य दीपक फर्सवान जी की ओर से प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, राजीव थपलियाल, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, बालम सिंह तोपवाल, भगवती कुकरेती, प्रवीन बहुगुणा, आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!