डोईवाला विधानसभा का राजकीय इंटर कॉलेज दूधली अब जाना जाएगा अटल उत्कृष्ट विद्यालय के नाम से



डोईवाला विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज दूधली अब अटल उत्कृष्ट विद्यालय के नाम से जाना जाएगा । पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने आज विधिवत इस विद्यालय भवन के नामकरण का उद्घाटन किया । इस अवसर पर बोहरा ने कहा है कि राज्य में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयो का आज विधिवत उद्घाटन हुआ है । जिसमें डोईवाला विधानसभा में राजकीय इंटर कॉलेज दूधली को चयनित किया गया। उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से इस विद्यालय का नामकरण कर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है ।उन्होंने कहा है कि आधुनिक युग में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि से सीबीएसई पैटर्न पर प्रदेश के लिए तमाम 190 विद्यालय संचालित किए जाएंगे । जिससे छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर बोहरा ने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में दो विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है । जिससे भारतीय संस्कृति पर आधारित अंग्रेजी और हिंदी माध्यम की शिक्षा मिलेगी श्री बोहरा ने कहा है कि सूचना एवं तकनीकी युग में आधुनिक शिक्षा का अत्यंत महत्व है इसलिए इन विद्यालयों में उस प्रकार की शिक्षा दी जाएगी जिससे छात्रों को प्रतिपदा के युग में आगे बढ़ने में सोहलिया तक होगी ।

बोहरा ने कहा है कि दूधली राजकीय इंटर कॉलेज का प्रारंभ से ही शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में स्थान रहा है यहां के अनेक छात्रों ने खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों में कीर्तिमान स्थापित किया है ।उन्होंने कहा है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित होने से इस विद्यालय की और भी गरिमा बढ़ेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण कर किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतीनिधि ग्राम प्रधान दूधली , श्याम सिंह धामी , ग्राम प्रधान नेहा , ग्राम प्रधान सुमन जियाला ग्राम प्रधान पूजा पाल , समाजसेवी अजय कुमार तथा समस्त छेत्र वासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री तिवेंद्र सिंह रावत , मुख्य मंत्री तीरथ रावत , शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे का विशेष आभार प्रकट किया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु अस्वाल जी ने कहा विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ छात्रों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद के मैदान की भी व्यवस्था की जा रही है जिसमें फुटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन बास्केटबॉल आदि बनाने का कार्य प्रगति पर है साथ ही विद्यालय में भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है