July 19, 2025

17 वर्षीय हिमाशु के लिए दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सको बने देवदूत, KRAIT SNAKE के काटने पर बचाई जान।

 

देहरादून:
, 17 वर्षीय हिमाशु निवासी इंदिरा नगर को 26 जून को लगभग 12:30 बजे दाहिने हाथ के अंगूठे के आधार पर क्रेत सांप के काटने के साथ दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। डाॅक्टरो के अनुसार मरीज को दाहिने हाथ पर खुजली और जलन की शिकायत थी। जांच करने पर दाहिने हाथ के अंगूठे के आधार पर सांप के दांत का निशान दिखा। भर्ती के समय महत्वपूर्ण संकेत स्थिर थे। लगभग 2:45 बजे मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी.
6 घंटे ventilator support से oxygen diya गया.
जिसके लिए मरीज को एंटी-स्नेक वेनम की 10 शीशियां दी गईं। अगले दिन मरीज को आंखें खोलने में असमर्थता, कमजोरी और गर्दन की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत थी। इंजेक्शन नियोस्टिग्माइन और एट्रोपीन उचित खुराक में दिए गए। मरीज को 28 को स्थिर स्थिति होने पर Hospital se छुट्टी दे दी गई।

डॉ अशोक कुमार प्रोफेसर & HOD Paediatrics की team में dr Gaurav Makhija ; Dr Pooja and Dr Pramod Tamta Shamil को
प्राचार्या ; Ms and DME Dr Sayana ne बधाई दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!