December 27, 2024

जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग के डाॅक्टरो ने किया चमत्कार

Doctors of District Hospital Rudraprayag did a miracle

 

जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में डॉक्टरों का चमत्कार.
डॉक्टर पुष्कर शुक्ला और उनकी टीम द्वारा परफोरेशन जैसी आंत फटने वाली गंभीर बीमारी का आपरेशन जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में किया गया.डॉक्टर पुष्कर शुक्ला एवम उनकी टीम ने ३२ साल की उम्र के पुरूष का जटिल ऑपरेशन 2 से 3 घंटे लंबे अंतराल के दौरान कर पाए .उनके भाई ने बताया कि उनका ये ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के तहत हुआ . मरीज का प्राथमिक उपचार अगुस्तमुनि में डॉक्टर अतुल उपाध्याय के द्वारा किया गया और उसको सही समय पर रुद्रप्रयाग भेजा गया .अगर मरीज का सही समय पर ऑपरेशन नहीं होता तो जहर पूरे शरीर में फेल जाता और मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता . मरीज का लैट्रिन का रास्ता बाहर से निकाला गया है और एक और ऑपरेशन करके लैट्रिन का रास्ता वापिस से नॉर्मल किया जाएगा.इस जटिल ऑपरेशन में डॉक्टर पुष्कर शुक्ला सर्जन डॉक्टर शुभंकर अग्रवाल डॉक्टर अंजना निश्चेतक नर्सिंग ऑफिसर संजय रावत वार्ड बॉय चंद्रमोहन शामिल रहे .

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!