February 16, 2025

MDDA ISBT हाउसिंग स्कीम में RWA का गठन,किशोर रावत बने उपाध्यक्ष

   

Formation of RWA in MDDA ISBT Housing Scheme, Kishore Rawat becomes Vice President

 

देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण की ISBT HIG Housing scheme में RWA का गठन किये जाने हेतु प्राधिकरण द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए गए।
दो उमीदवारों द्वारा नामाकन किया गया चुनाव में कुल 33 लोगों द्वारा मत डाले गए जिसमे किशोर सिंह रावत को 30 मत पड़े तदोपरांत उन्हें विजयी घोषित किया गया उक्त चुनाव प्रक्रिया प्राधिकरण के सम्पति प्रभारी एकता अरोड़ा , D.s. chaudhry Je (PMU), रजनीश चौहान JE (PMU) और विनोद मालगुडी द्वारा सम्पन करायी गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!