शहीद स्मारक स्थल पर डीएम और नगर पालिका अध्यक्ष क्यों हुए आमने-सामने, देखिए पूरी वीडियो



आज पौड़ी में शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर कूड़े के निस्तारण को लेकर डीएम व नगर पालिका अध्यक्ष हुए आमने-सामने। मंडल मुख्यालय पौड़ी में कारगिल विजय दिवस कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनजर मनाया गया। एजेंसी चौक में शौर्य दिवस के अवसर पर पहुंचे जिलाधकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने वीर शहीद स्थल में वीर सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित दी।जिसके बाद जिला अधिकारी पौड़ी ने नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को नगर में वैकल्पिक व्यवस्था केेे तौर पर कूड़ा उठाने की बात कहीं। जिससे नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम भड़क गए । उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल प्रदेश व्यापी है और शहर में सफाई के लिए अधिकारी सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंचते हैं उन्होंने डीएम को कहा कि अधिकारी भी सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई करे। जिसको लेकर डीएम और बेनाम में बहस छिड़ गई। वही यशपाल बेनाम ने कहा कि केवल पौड़ी में ही कर्मचारियों के ऊपर कूड़ा निस्तारण के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

वही बेनाम ने स्थानीय विधायक पौड़ी मुकेश कोली के सामने विरोध जताते हुए कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक के दिन प्रदेश के मंत्रियों ने सफाई कर्मचारियों का ज्ञापन तक नहीं लिया जबकि कोरोना काल में इन्हीं मंत्रियों ने सफाई कर्मचारियों को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित भी किया था।

