‘चम्बा बाजार’ डीजे सॉग की धूम,दिपासू जंगली के शानदार अभिनय की चर्चा सुर्खियों में




चम्बा बाजार डीजे सॉग की धूम,दिपासू जंगली के शानदार अभिनय।
हॉल ही में रिलीज चम्बा बाजार गढवाली डीजे सॉग की धमक तेजी से बढ़ने लगी है। एम बी प्रोडक्सन पर रिलीज इस बीडियों डीजे सॉग को विकास चमोली ने मधुर आवाज में गाया है। वहीं युवा दिपांसू जंगली ने इस डीजे सॉग में शानदार अभिनय किया है। इस चित्रगीत का डारेक्सन अरविन्द नेगी ने किया हैं,और गीत के प्रड्यूसर मॉ बैष्णो(बाबा) है। जबकि अमित डंगवाल द्वारा इस गीत को शानदार तरीके से मिक्स किया गया है। चम्बा बाजार डीजे सॉग में अभिनव भट्ट की खास सहयोग रहा है।![]()
चम्बा बाजार डिजे सॉग रिलीज होते ही हिट होने लगा है। शानदार मिक्स सांग में दिपासू जंगली ने पहली बार में ही अपनी अभिनय का लोहा मनवाया है।यह गीत लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
भानु प्रकाश नेगी