July 21, 2025

धामी सरकार उत्तराखंड की महिलाओं के उत्थान के प्रति है समर्पित : आशा नौटियाल

 

रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला समूह की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है ।मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना शुरू की जा रही है जिससे स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को उनके उत्पादन के लिए सरकार बड़ा बाजार उपलब्ध कराएगी ।

इससे उनके उत्पादों को बेचने का शुभ अवसर मिलेगा भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नए योजना शुरू करने पर मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

आशा नौटियाल का कहना है कि प्रदेश में स्वयं सहायता समूह की तकरीबन 37 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं इसमें 3 लाख से अधिक महिलाएं आजीविका मिशन में जुड़ी है जो तरह-तरह के उत्पादन को बनाने का काम करती है।
कई समूह का वार्षिक टर्नओवर बहुत अच्छा रहा है मगर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हर बार अच्छा अवसर नहीं मिल पाता ऐसे में सरकार ने त्योहारों के मद्देनजर नई योजना लेकर आई है।

भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार निरंतर कम कर गई है महिला स्वयं सहायता समूह को बिना ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत भी बड़ी संख्या में महिलाएं विभिन्न प्रोजेक्ट से जुड़कर काम कर रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में 250 से ज्यादा क्लस्टर संगठन भी कम कर रहे हैं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश भर में महिला स्वयं सहायता समूह अब तक 35 करोड रुपए से अधिक के छोटे-छोटे जरूरत की आपूर्ति के सामान उपलब्ध करा रही है ।

इस तरह से महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की शुरुआत की गई है।

इससे महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि किस तरह से महिलाओं को उनके उत्पादन के लिए बाजार कैसे उपलब्ध कराया जाए ।

आशा नौटियाल का कहना है कि इसके लिए हर ब्लॉक में समूह के उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जहां समूह को ब्लॉक स्तर पर उत्पादन को बिक्री करने का मंच मिलेगा और उनके उत्पादन को एक नई पहचान भी मिलेगी ।

उत्तराखंड सरकार लगातार महिला उत्थान सशक्तिकरण और विकास को लेकर कम कर रही है जिस दिशा में सरकार कम कर रही है इससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है ।

आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के लिए शुरू करने पर उनका आभार जताया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!