प्रदेश के युवाओं के कुकृत्य से शर्मसार हो रही है देवभूमि उत्तराखंड।



पिछले दिनों भगवान रुद्रनाथ जी के पुजारी हरीश भट्ट की फेसबुक पोस्ट पर पढ़ने को मिली। जिसमे लिखा था कि भगवान रूद्रनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे प्रदेश के कुछ युवाओं के पास तलाशी के दौरान शराब की कई बोतलें मिली। जिन्हें वन विभाग की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बरामद किया गया। यूं तो उत्तराखंड के देवालयों को पिकनिक स्पॉट व अय्याशी का अड्डा बनाने का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन जिस तरह से प्रदेश के ही युवाओं द्वारा धार्मिक स्थलों को शराब और अय्याशी का अड्डा मनाया जा रहा है वह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है। जिस देवभूमि उत्तराखंड आने के लिए देश विदेश के करोड़ों हिंदू धर्मावलंबी व प्रकृति प्रेमी लालायित रहते हैं उस प्रदेश के युवा अगर इस तरह की शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देते हैं तो यह आने वाले समय के लिए बेहद खतरनाक वह चिंताजनक है।

इस विषय पर शासन और प्रशासन की सख्त कार्रवाई के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियों के लिए कड़ी निगरानी रखनी होगी साथ ही हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा देने की आवश्यकता है ताकि देवभूमि का मान और सम्मान देश और दुनिया के लोगों के मन में बना रहे। साथ ही नीति नियंता उनको इस बात पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है की प्रदेश वासियों को शराब से अधिक अस्पतालों में डॉक्टरों , कुशल पैरामेडिकल स्टाफ के साथ- साथ दवाइयों की सख्त आवश्यकता है।

