सांकरी गांव में उप जिलाधिकारी पोखरी ने सुनी जन समस्याए
ग्राम पंचायत सांकरी में एसडीएम संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने गांव में सी सी मार्ग, पंचायती भवन,धिरवा तोक में नगर क्षतिग्रस्त,शिवराज सिंह भंडारी शहीद द्वार निमार्ण,भूतेर तोक में पुलिया निर्माण,शिक्षा, और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं प्रमुखता से उठाई।जिस पर उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सभी समस्याओं का निराकरण का भरोसा दिलाया।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा सांकरी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सी सी मार्ग, पंचायती भवन, और क्षतिग्रस्त रास्तों ,और मनरेगा, शिक्षा स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायतें की गई सभी शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया सभी शिकायतों पर अधिकारियों को कार्य करने के निदेश दिए गये है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान आन्दन सिंह ,क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, राजस्व उपनिक्षक विजय कुमार,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे,समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह सहित तमाम अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।