मॉ चण्डिका ने देहरादून में अनेक स्थानों पर भक्तों को दिया आर्शीवाद,भावुक हुऐ भक्त



-भानु प्रकाश नेगी,देहरादून
देहरादूनःमॉ चण्डिका देवी की दिवरा यात्रा का देहरादून में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत का क्रम जारी है। देहरादून में अन्तिम पड़ाव में मॉ चण्डिका शमशेरगढ़ मियांवाला के चण्डीगढ मौहाला में रात्रि विश्राम किया। इससे पहले मंगलवार को मां चण्डिका की रथडोली गणेशपुर से विदा हुई,और डिफेस कॉलानी पंहुची मांॅ चण्डिका का यहां भी भव्य स्वागत व सत्कार हुआ।


इस दौरान यहां से विदाई पर भक्त भावुक हो गये और ऑखों से ऑशुओं की धारा बहने लगी। सायंकाल के समय बालावाला न्यू गढवाली कॉलानी में माता की रथडोली पंहुचने पर यहां भी भव्य स्वागत व सत्कार किया गया। जहां महड़ गांव के प्रवासी भक्त ने मॉ चण्डिका को उसकी धरोहर भेंट की। बताया जा रहा है कि मंदिर में पहले यह भेंट इनके पूर्वजों ने चडाई थी, उस समय जब महड़ गांव स्थित मॉ चण्डिका के मंदिर में चोरी होने लगी तो माता की यह धरोहर उन्होंने अपने पास सुरक्षित कर ली, लेकिन अब जब मॉ चण्डिका 92 साल बाद दिवरा पर निकली तो अपने धरोहर लेने स्यंम भक्त के पास पंहुची। अपनी पौराणिक धरोहर को साथ लेकर मॉ चण्डिका देहरादून शहर के आज के अन्तिम पढाव शमशेर गढ चण्डीगढ़ मौहल्ला में रात्रि विश्राम पर है।जहां बुद्ववार को मॉ चण्डिका दर्शन देकर भानियावाला के रवाना होगी।

