रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिमली ग्वालदम में बीआरओ द्वारा निर्मित तीन मोटर पुलों का किया वर्चुअल उद्घाटन




स्लग-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मोटरपुलो

एंकर-राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली ग्वालदम पर बीआरओ द्वारा निर्मित तीन मोटरपुलो का लोकार्पण देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की गलवां घाटी से वर्चुअल माध्यम से किया।
ग्वालदम से सिमली तक बीआरओ द्वारा निर्मित इन तीन मोटरपुलो में से लोल्टी मोटरपुल पर लोकार्पण कार्यक्रम के लिए पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह कार्यक्रम स्थल पर पंहुची वहीं थराली के सिमलसैंण में निर्मित पुल के लोकार्पण में थराली से बीजेपी विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर अतिथि शिरकत की वहीं कार्यक्रम में बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल समेत oc शिवम अवस्थी भी लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ द्वारा बनाए गए इन मोटरपुलो का लोकार्पण कर राष्ट्र को