बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय


चमोलीःचारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खबर खास है कि भू बैकुंठ घाम बद्रीविशाल जी के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर (3ः35 PM) मिनट पर बद होगें। चारधाम तीर्थपुरोहित महामंत्री हरीश डिमरी ने बताया कि यह शुभ महुर्त आज तीर्थ पुरोहितो के द्वारा तय किया गया है।
आपको बता दे इस वर्ष की चारधाम यात्रा अभी तक निर्विध्न रूप से चली है और इस साल चार धाम यात्रा पर अभी तक रिर्काड तीर्थ यात्रा देश व विदेशों से उत्तराखंड पंहुचे है। इस सफल यात्रा पर तीर्थ पुरोहित समाज ने खुशी जाहिर की है,और भगवान बद्रीविशाल से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ति व सुख शांति समृद्वि की कामना की है।