राहत: 18 प्लस के लिए कोरोना वैक्सीन का संकट खत्म, प्रदेश के सभी टीकाकरण केंद्रों में पहुंची वैक्सीन



देहरादून:प्रदेश में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन का संकट खत्म हो गया है। गुरुवार को 1.19 लाख वैक्सीन पहुंच गई। वैक्सीन को सभी टीकाकरण केंद्रों के लिए बांट दिया गया हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय से राज्य में 18 प्लस आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान ठप पड़ा था। वैक्सीन न होने के कारण युवाओं को टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटना पड़ रहा था। राज्य ने केंद्र को 1.83 लाख वैक्सीन का एडवांस ऑर्डर किया था। बावजूद इसके वैक्सीन नहीं पहुंच पा रही थी। गुरुवार को जाकर ये कमी दूर हुई।

