PM की माणा यात्रा के बाद आई कांग्रेस को सीमांत गांव की याद:भाजपा


उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश भर में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर दी है आपको बता दें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में उत्तराखंड के सीमांत गांव माणा से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जा चुकी है और यह यात्रा 5 चरणों में चलाई जाएगी वहीं दूसरी ओर भाजपा भी कांग्रेस के माणा गांव से यात्रा की शुरुआत करने को लेकर तंज कस रही है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के माणा जाने के बाद कांग्रेस को माणा गांव की याद आई है , वही इस पूरे मामले में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आकर नौटंकी की है हिमाचल प्रदेश में चुनाव है और राजनीतिक नजरिए से प्रधानमंत्री उत्तराखंड आए थे और हिमाचल प्रदेश का चोला पहनकर उन्होंने यहां पर भ्रमण किया और यह किसी भक्ति और आस्था के नजरिए से उत्तराखंड नहीं आए थे ।

