चमोली करंट हादसे के दोषियों को उचित सजा न मिलने पर कांग्रेस ने लगाये धामी सरकार पर आरोप


देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेस कर चमोली करंट हादसे को दोषियों को बचाने का धामी सरकार पर आरोप लगाया।
उन्होने कहा कि सरकार ने अब तक चमोली हादसे के प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिया है।जिस कंपनी ने 16 लोगों की जान ले ली उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही होना चिंताजनक है।
वहीं उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री पर श्रेय लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह परियोजना कांग्रेस शासनकाल की है। ऐसे में गौचर में कांग्रेस शासन में लगा शिलान्यास के पत्थर को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में लगाया जाए। गणेश गोदियाल ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की भर्तियों की जांच कराने की भी सरकार से मांग की है।