पोखरी उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का किया गया आयोजन।
चमोली जिले के पोखरी तहसील में उपजिलाधिकारी सन्तोष पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजेंद्र असवाल ने आवासीय वस्तियों का पानी अपने घर में डालने की शिकायत की , विशाल के चंडीप्रसाद ने गौशाला में बरसाती पानी डालने, एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने पोखरी गोपेश्वर मोटर पर जगह-जगह मलबा और क्वीठी निवासी दिगपाल सिंह ने गांव के रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज की
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा 7 शिकायत दर्ज की गई है जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया है 2 शिकायतों में जांच का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेवनी, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, राजस्व उपनिक्षक विजयपाल गुसाई,विधुत विभाग से अवंर अभियन्ता धीरेंद्र भंडारी,लोक निर्माण विभाग के अवंर अभियन्ता कुलदीप रावत विपिन पाल, वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी धीरसिंह नेगी , हरीश टम्टा अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।