सिरासत:पूर्व सभासद ताजवर कनवासी व कमल रावत वने प्रदेश सचिव



पूर्व सभासद ताजबर कनवासी एव कमल रावत को कांग्रेस प्रदेश सचिव बनाये जाने पर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर नगर अध्यक्ष सुनील पंवार प्रदेश कांग्रेस सचिव मुकेश नेगी ने कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया है
इस दौरान महामंत्री हरीश नयाल बिक्रम नेगी , प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इन्दू पंवार, यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भण्डारी, बिजय प्रसाद डिमरी, लीला रावत, वसुन्धरा नैनवाल, बिभाशु बर्तवाल, सुनील नेगी, कैलाश रावत, शुभम राजेश्वरी देवी, जगदीश कनवासी, राकेश शैली, मदन लाल टमटा, शिवलाल भारती, एल राज भवानी लाल, जय नेगी सिमल्टी, अर्जुन नेगी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी लिंगवाल पंकज नेगी पवन रावत मौजूद रहे।

प्रदेश सचिव मुकेश नेगी ने कहा कि इनको जो जिम्मेदारी दी गयी है इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और प्रदेश हाईकमान का आभार प्रकट करते प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव का नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी का , एव प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन पृथ्बीपाल चौहान का धन्यवाद किया