सराहनीय पहल:ग्राम प्रधान अनूप नेगी के प्रयासों से विकास का माॅडल बना ग्रामसभा तमुण्डी




तमुण्डी ग्रामसभा में बीते 3 वर्षों में ग्राम प्रधान अनूपसिंह नेगी ने सराहनीय कार्य किए हैं। जिसमें गांव में पुल निर्माण, पेयजल योजना एवं पंचायत भवन का निर्माण हुआ है। गांव में जैविक व अजैविक कूड़ा एकत्र करने के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए हैं। सिंचाई के लिए नहर निर्माण किया गया । प्राकृतिक स्रोतों का सुधारिकरण एवं शौचालयों का निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया गया
वही ग्राम प्रधान अनूपसिंह ने कहा गांव में स्वच्छता के लिए प्रत्येक माह महिलाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है मेरा उद्देश्य का सुख सुविधाओं को बेहतर करना है।

वही खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल ने ग्राम प्रधान तमुण्डी के कार्यों के सराहना की और कहा प्रत्येक ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों के द्वारा इस प्रकार के कार्य होने चाहिए ।
ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत अधिकारी अनुज तिवारी ने भी कहा गांव में निर्माण कार्य सही होते हैं तो उसकी सराहना सब करते हैं ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य किए हैं।

