ग्राम पंचायत रौता में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन







अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड पोखरी के सुदूरवर्ती क्षेत्र रौता में मंगलवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 300से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री रोग बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न रोगों और 7दिव्यांगजनों का सत्यापन 12 मानिसक रोगी एवंऔर 4 दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव रौता, चौण्डी, सैरा,मालकोटी आदि स्थानों से पहुॅचे 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ उठाया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। शिविर में 50 हड्डी रोगी, 40आंख, 30बाल रोग, 30महिला रोग, 10दंत रोग, ।। रक्त जांच 45 जनरल सर्जरी, सामान्य रोगियों 75 सहित ग्रामीण विकास 35लोगों की समस्या का समाधान और 7 लोगों का सत्यापन किया गया
इस दौरान सैरा मालकोटी के ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी डा अभिषेक त्रिपाठी को सैरा मालकोटी में सड़क की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।
वही ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा ने स्वास्थ्य शिविर आये अधिकारियों एवं ग्रामीण का आभार जताया और कहा इस प्रकार की शिविर लगने चाहिए जिससे आम लोगों को इसकाफायदा मिल सके
स्वास्थ्य शिविर में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, मुख्या चिकित्सक अधिकारी डा.बी पी सिंह, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल ग्राम प्रधान रौता बीरेंद्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिशंकर पुष्पा चौधरी समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह पंवार सहित तमाम लोग मौजूद थे