CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे फिर दिल्ली दौरे पर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के रेल लाइन प्रोजेक्ट को लेकर उनकी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामरिक उद्देश्य और सीमांत जनपदों के विकास की आवश्यकता को देखते हुए टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाईन का नैरोगेज की बजाय ब्राडगेज लाईन का सर्वे किया जाए। मुख्यमंत्री ने इसके फाईनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति के साथ ही ऋषिकेश- उत्तरकाशी रेल लाईन निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार- देहरादून रेलवे लाईन का दोहरीकरण के लिए 1024 करोङ रूपए की डीपीआर के साथ ही डोईवाला से ऋषिकेश हेतु सीधी रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर डायवर्जन लाईन का निर्माण को जल्द स्वीकृति देने का भी आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने अधिकारियों को इन दोनों प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह रावत ने कावड़ यात्रा को लेकर कहा है कि हमारे लिए कावड़ आस्था का विषय है लेकिन हम एक होस्ट स्टेट हैं। पूरे देश के कांवरिया हमारे राज्य में एकत्र होते हैं कोरोना के वेरिएंट कैसे हमारे यहां सामने आए हैं हम किसी भी कीमत में हरिद्वार को संक्रमण का केंद्र नहीं बनने देंगे !

