सीएम धामी ने किए खटीमा में भारामल बाबा के दर्शन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा खटीमा के सुरई वन रेंज में स्थित लोगो की अपार आस्था के केंद्र सिद्ध बाबा भारामल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम धामी ने भारामल धाम में 60 लाख की लागत से हो रहें सौन्दर्यकरण का भी निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को सीएम धामी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि सीएम धामी की जहां पहले से ही भारामल बाबा पर अपार आस्था है।वही अपनी गहरी आस्था के चलते सीएम धामी खटीमा दौरे के दौरान घने जंगलों में स्थित भारामल बाबा के धाम पर उनके दर्शनों को पहुँचे।साथ ही सिद्ध भारामल बाबा की पूजा अर्चना कर खटीमा सहित प्रदेश की सुख सम्रद्धि की कामना की।
