सनसनीखेज वारदातःनानकमत्ता में डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञान हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या
Sensational incident: Dera chief Baba Tarsem Singh shot dead by ignorant assailants in Nanakmatta.
खटीमा स्थित नानकमत्ता में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारकर घायल कर दिया। खटीमा स्थित स्वास्तिक अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे नानकमत्ता क्षेत्र. में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस बल के साथ पंहुचे एसएसपी उधमसिंह नगर ने बताया कि प्रातकाल नित्यकर्म के दौरान डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह बाहर में बैठे थे तभी मोटरसाईकल सवार दो हमलावरों ने लॉग वेपन से 3 सेकेण्डे के अन्दर दो बार गोली मारी है। वही इस घटना पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने गंभीर चिन्ता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द इस घटना का खुलास कर अपराधियों को पकड़ा जायेगा और सख्त कार्यवाही की जायेगी।
गौर तलब है कि नानकमत्ता सिख्खों के सबसे पवित्र गुरूद्वारों में से एक है। इस शांति स्थल पर इतनी बड़ी बारदात का होना शांति व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता है। इस घटना के पीछे किसकी साजिस हो सकती है इसकी पड़ताल में पुलिस प्रसाशन जुटा है लेकिन फिलहाल यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।