मसूरी गोलीकांड के शहीदों को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
मसूरी गोलीकांड की 26वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य पर्यटन और रक्षा मंत्री अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार शहीदों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
