सीएम धामी ने शहीद सोनित कुमार सैनी के पैतृक गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि


























रुड़की के शहीद सोनित कुमार सैनी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव धनोरा पहुंचने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सपूत के अंतिम दर्शन के लिए हर किसी की आंखें नम हो गईं। वहीं शहीद सोनित कुमार सैनी को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके गांव पहुंचें और शहीद सोनित कुमार सैनी को श्रद्धांजलि दी।



आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को गुवाहाटी के एक सड़क हादसे में सोनित सैनी का देहांत हो गया था। जिसके बाद आज उनका तिरंगे से लिपटा हुआ पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पहुंचा और उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
