August 29, 2025

सोलर लाइट से जगमग हुआ मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट।

Chief Minister’s Adarsh ​​Village Sarkot illuminated with solar lights.

 

सारकोट गांव के सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर उरेडा से लगी 10 सोलर लाइट।

मुख्यमंत्री आदर्श गांव सारकोट सोलर लाइट से जगमग हो गया है। उरेडा विभाग ने आदर्श ग्राम सारकोट के सभी प्रमुख स्थानों पर 10 सोलर लाइट लगाई है। रात्रि में ग्राम पंचायत जगमग होने पर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने विगत नवंबर माह में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव का दौरा करते हुए सारकोट को आदर्श गांव बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिला प्रशासन सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने जुटा है। सारकोट गांव में सभी बुनियादी सुविधाएं और सेवाओं को सुदृढ़ीकरण के साथ ही विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं से पूरे गांव को आच्छादित करते हुए सुनियोजित तरीके से गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। उरेडा के परियोजना अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि सारकोट गांव के पंचायत चौक, प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख आंतरिक मार्गो सहित धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर 10 सोलर लाइट स्थापित कर दी गई है। सौर ऊर्जा से पूरा गांव रोशन हो गया है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी नियमित रूप से आदर्श ग्राम सारकोट में किए जा रहे विकास कार्यो की मॉनिटरिंग कर रहे है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर आदर्श ग्राम सारकोट में महिला कृषकों को पूर्व में मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट वितरित की गई है। यह यूनिट ज्योति ग्राम संगठन सारकोट को दी गई है। इस यूनिट में आटा चक्की, धान चक्की, झंगोरा चक्की, और मसाला चक्की शामिल हैं। गांव में हाईटेक पॉलीहाउस लगाने पर काम चल रहा है। विभागीय अधिकारियों ने सारकोट गांव का विजिट करते हुए गांव में वैयक्तिक, सामाजिक, आर्थिक और मानव विकास के लिए योजनाएं तैयार की है। जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। आदर्श ग्राम सारकोट में आंगनबाडी भवन, पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण और रंगरोगन के साथ विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए तैयार प्रस्तावों पर काम चल रहा है। गांव में सामाजिक पेंशन से शत प्रतिशत लोगों को आच्छादित किया गया है। गांव में लोगों को होम स्टे संचालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!