मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोखरी ओपन जिम का वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण




नगर पंचायत पोखरी द्वारा विनायकधार मिनी स्टेडियम के समीप नवनिर्मित ओपन जिम पार्क का नववर्ष के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया।इस अवसर पर सीएम धामी ने पोखरी नगर की जनता को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं दी है। और कह कि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के द्वारा यह सराहनीय पहल की गई है।
इस अवसर पर नगर पंचायत पोखरी लक्ष्नमी पंत ने कहा कि पोखरी नगर में प्रथम ओपन जिम पार्क बना है निश्चित ही इससे हमें लाभ प्राप्त होगा, सुबह शाम हम यहां पर excercise करने जा सकते हैं साथ ही यह best location पर भी बना है, इसकी सुरक्षा का ध्यान रखना हम सभी का सामूहिक कर्तव्य है क्योंकि यह हम नगरवासियों की ही संपत्ति है।।