एनएसएस कैम्प में छात्र छात्राओं ने दिया पॉलीथीन मुक्त जन-जागरूकता का संदेश









चमोल(पोखरी नागनाथ)अटल उत्कृठ राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी मे साल के पहले दिन एन.एस.एस के छात्र छात्राओं के द्वारा पर्यावरण जागरूकता,बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं पॉलीथीन मुक्त जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके अर्न्तगत क्षेत्र के अनेक स्थानों से छात्र छात्राओं के द्वारा भारी मात्रा में पॉलीथीन एकत्रित की गई। इस कार्य के लिए स्थानीय जनता द्वारा छात्र छात्राओें की जमकर सराहना की गई।
गौरतलब है कि 7 दिवसीय एसएसएस कैम्प का शुभारंभ 28 दिसंबर को पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के द्वारा किया प्राथमिक विद्यालय देवर/छात्रावास में किया गया। इस कैम्प के अर्न्तगत कार्यक्रम अधिकारी महेश चन्द्र किमोठी व सहायक कपिल देव पंवार(प्रवक्ता राजनीती विज्ञान) के सानिध्य में छात्र छात्राओं को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एसएसएस कैम्प का समापन्न 3 जनवरी को किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानचार्य ज्ञानी लाल शैलानी, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, कार्यक्रम अधिकारी महेश चन्द्र किमोठी व सहायक कपिल देव पंवार व्यायाम शिक्षक अनूप रावत,देवर वार्ड पार्षद समोद्रा देवी, नरेन्द्र सिंह नेगी समेत अनेक स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

