गौचरःमाॅ चण्डिका दिवरा यात्रा का गौचर नगर क्षेत्र में भव्य स्वागत।



चमोली/गौचर: माॅ चण्डिका की दिवरा यात्रा नें 84 वें दिन गौचर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। वार्ड नंबर 6 समेत अनेक स्थानीय भक्तों का सैलाब मां चण्डिका की दिवरा यात्रा में सामिल हुआ। इस दौरान जय सिंह नेगी ग्राम बौंरा वालों ने मां चंण्डिका को सोने की नथ भेंट
कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

दिनभर बारिश के कारण माता चण्डिका का गांव भ्रमण सीमित रहा।
अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 6 जनवरी को मौसम ठीक रहा तो दिवरा यात्रा रावल नगर के लिए प्रस्थान करेगी।
नगर भ्रमण में दिवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट, महासचिव देवेन्द्र जग्गी, कोषाध्यक्ष जगदीश भण्डारी,मकर सिंह,कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,इन्दू पंवार समेत अनेक भक्त मौजूद रहे।
_भानु प्रकाश नेगी