बद्रीनाथ मार्ग टँगड़ी के पास मलबा आने से बन्द
रिपोर्ट। सोनू उनियाल
चमोली। राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी के पास मलवा ने से अवरुद्ध हो गया है इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को लोगों ने दी है , सूचना के अनुसार एनएच की मशीनें मौके पर भेजी जा रही है और जल्द मार्ग को सुचारू कर लिया जाएगा इस दौरान परिवहन विभाग की रोडवेज बस मलबे में फस गई, हालांकि स्थितियां सामान्य है सभी आवाजाही करने वाले लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

