बहुप्रतीक्षित चोपड़ा नखुलियाणा मोटर मार्ग का बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने किया शुभारंभ

बहुप्रतीक्षित चोपड़ा नखुलियाणा,पोखरी मोटर मार्ग का शुभारंभ बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के कर कमलों से किया गया । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की घोषणा पर इस सड़क को स्वीकृत किया गया है जिसके लिए 74 लाख 18 हजार की धनराशि शासन द्वारा जारी की गई है। चोपड़ा नखुलियाणा मोटरमोटर मार्ग के शुभारंभ पर चोपड़ा,गनियाला,पोखरी,नखुलियाणा समेत दर्जनों गांव के लोगों में खुशी और उत्साह माहौल देखने को मिला। इस मौके पर विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा की यह सड़क बहुत समय से लंबित थी जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में घोषणा की गई थी इस मोटर मार्ग के निर्माण के लिए फिलहाल नखुलियाणा तक 4 किलोमीटर की स्वीकृति मिली है और उसके बाद इस मोटर मार्ग को जोड़ने के लिए आगे की धनराशि शासन द्वारा जारी की जाएगी। साथ ही डामरीकरण के लिए भी अलग से बजट की व्यवस्था भी जाएगी