चमोली: आपदा प्रभावित परिवारों के साथ रेडक्रॉस, 100 से अधिक परिवारों को मिली राहत सामग्री
चमोली। हालिया आपदा के बाद जनपद चमोली के कई गांवों में बेघर हुए और संकट झेल रहे परिवारों की मदद के लिए भारतीय रेडक्रॉस शाखा चमोली आगे आई है। रविवार को रेडक्रॉस समिति ने नंदानगर क्षेत्र के शेरा और कुँत्री गांवों में 70 से अधिक प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। वहीं पोखरी विकासखंड के गिरसा ग्राम पंचायत के हणज तोक में भी 18 परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई।
रेडक्रॉस समिति के सचिव सुरेंद्र रावत एवं कोषाध्यक्ष चरण सिंह नेगी ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में रेडक्रॉस शाखा चमोली लगातार प्रभावितों के बीच जाकर आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है और प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटी हुई है।
राहत वितरण के दौरान पूर्व सचिव दलबीर सिंह, संजय पुरोहित, हिम्मत सिंह रावत, कानंगो मोहन सिंह बिष्ट, संजय कुमार, डीडीआरएफ जवान राजेंद्र कुमार, धीरज कुमार, प्रकाश सिंह, मनवर सिंह, गुड्डू राजा समेत कई लोग मौजूद रह
