दिल्ली घटना के बाद चमोली पुलिस अलर्ट मोड में, जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान शुरू
दिल्ली में हुई घटना के बाद चमोली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की अगुवाई में होटल, ढाबों, बस अड्डों, टैक्सी स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की गहन जांच की जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने रात्रि गश्त, सीसीटीवी निगरानी और चेकिंग प्वाइंट निरीक्षण को बढ़ा दिया है। साथ ही, आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें—आपकी एक सूचना किसी बड़ी घटना को रोक सकती है।
