आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चमोली पुलिस लगातार सक्रिय।




चेकिंग के दौरान 03 पेटी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को पारदर्शी तथा सकुशल सम्पन्न करवाने तथा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों, नशे तथा मादक पदार्थो के विरुद्ध चमोली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.07.25 की रात्रि को थाना पोखरी पुलिस द्वारा चेकिग के दौरान पोखरी क्षेत्र में बिनगढ़ के पास से अभियुक्त दिगंबर सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुजासू थाना पोखरी जनपद चमोली उम्र 40 वर्ष को 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना पोखरी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम-
1- अ0उ0नि0 दलबीर सिंह
2- कॉ0 कपिल कुमार
3- कॉ0 ललित मोहन
4- होमगार्ड राकेश लाल

