October 15, 2025

चमोली: पोखरी में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा, 616 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए बहु-विशेषज्ञ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

चमोली: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह राणा, महिला आयोग सदस्य वात्सला सती, निदेशक स्वास्थ्य गढ़वाल डॉ. सीपी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने किया।

616 से अधिक मरीजों को मिला लाभ

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं।

95 शल्यक रोग, 71 अस्थि रोग, 26 ईएनटी, 38 नेत्र रोग, 27 दंत रोग, 85 फिजिशियन, 21 स्त्री रोग मरीजों का परीक्षण किया गया।

55 एक्स-रे, 63 रक्त जांच, 10 ईसीजी किए गए।

किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में 37 किशोर-किशोरियों को परामर्श दिया गया।

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 22 लाभार्थियों को परामर्श व निकोटेक्स दिया गया।

55 लोगों का टीबी परीक्षण, 2 मरीज निक्षय मित्र पहल से जुड़े।

मानसिक स्वास्थ्य परामर्श से 15 लाभार्थी लाभान्वित हुए।

अन्य सेवाएं भी मिलीं

11 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र और 11 स्वालंबन कार्ड वितरित किए गए।

12 आयुष्मान कार्ड और 16 आभा कार्ड बनाए गए।

2 लाभार्थियों को श्रवण यंत्र और 2 दिव्यांगों को छड़ी प्रदान की गई।

107 लाभार्थियों का समाज कल्याण विभाग ने सत्यापन किया।

09 ग्रामीण पशुपालन विभाग से लाभान्वित हुए।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही

शिविर में डॉ. निर्मल प्रसाद (नेत्र रोग), डॉ. अंकित भट्ट (अस्थि रोग), डॉ. सत्येंद्र कंडारी (फिजिशियन), डॉ. इंदिरा आर्य (ईएनटी), डॉ. कुश ऐरन (सर्जन), डॉ. रिचा सेमवाल (महिला रोग), डॉ. ज्योति कंडारी (एनसीडी), डॉ. मोनिका चौधरी (डेंटल), डॉ. मनीष खंडूरी (आयुर्वेद), डॉ. दीपा चौधरी (होम्योपैथिक) समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहे।

पोखरी ब्लॉक के दूरस्थ गांवों से आए ग्रामीणों ने इस बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं प्राप्त कीं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!