October 13, 2025

चमोली आपदा: डीएम-एसपी मौके पर डटे, राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

 

 

जनपद चमोली के नंदानगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित गांवों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। कुंतरी, लगा फाली और सरपाणी क्षेत्र में तहसील प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से मलबे में दबे लोगों का सफलतापूर्वक बचाव किया गया है। इस दौरान लापता एक व्यक्ति कुंवर सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनका उपचार हायर सेंटर में चल रहा है। वहीं राहत टीमों ने अब तक 7 लोगों के शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिए हैं।

धुर्मा गांव में लापता दो लोगों की खोजबीन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों द्वारा लगातार जारी है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार लगातार मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। डीएम ने बताया कि सेरा-धुर्मा सड़क, जो आपदा के दौरान पूरी तरह वॉशआउट हो गई थी, को शीघ्र बहाल करने का कार्य चल रहा है। साथ ही प्रभावितों तक राहत सामग्री पैदल मार्ग और हेली सेवा के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। धुर्मा गांव में हेलीकॉप्टर से खाद्य पैकेट और राशन किट लगातार भेजी जा रही हैं।

जिलाधिकारी और एसपी ने मरिया आश्रम सहित राहत शिविरों का निरीक्षण भी किया। शिविरों में ठहरे लोगों से भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधा के संबंध में जानकारी ली गई। डीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तत्परता से प्रभावितों की देखभाल कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं। सड़कों और संपर्क मार्गों को बहाल करने, प्रभावितों तक खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने तथा पुनर्वास की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

इस दौरान मौके पर एसडीएम आर.के. पांडेय, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, तहसीलदार दीप्ति शिखा सहित जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!