July 7, 2025

टपकेश्वर स्थित बैष्णों माता गुफा मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम

हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना,जय श्री राम, जय बजरंगबली हनुमान, के गगनभेदी जयकारों, संगीतमई सुन्दर काण्ड पाठ, भजन कीर्तन, यज्ञ, प्रसाद वितरण के साथ माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में स्थित 151 कुंतल वजन के दक्षिणमुखी हनुमान जी का भक्तों ने सवा कुंतल फूलों से पुष्पाभिषेक किया, श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहा हनुमान जी से हमे धैर्य, साहस, निष्काम भाव से सेवा की प्रेरणा मिलती है। पंडित कमल जोशी और मंडली ने संगीतमई सुंदर काण्ड पाठ और भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी , पंडित जर्नादन नोटियाल ने पूजा और यज्ञ करवाया विशेष आरती के बाद दिन भर प्रसाद वितरित किया जाएगा आज के कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, राम सेवक शर्मा, गीता जोशी, पंडित कमल जोशी, जनार्दन नोटियाल, हितेश पंत, गणेश विजलवान, अरविंद बडोनी, लक्ष्मण राणा, महेश चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!