कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की कारें हुई जलमग्न, देखिए वीडियो
उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से अब नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। वहीं कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मोहान और ढिकुली क्षेत्र के कई रिजॉर्टों में पानी भर गया है। पानी भरने से इन रिजॉर्टों में रुके पर्यटकों के वाहन भी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। जिससे पर्यटक रिजॉर्टों में ही कैद होकर रह गए हैं।
