मर्चुला में बस खाई में गिरी,28 से अधिक की मौत।
Bus falls into ditch in Mercula, more than 28 dead.
जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मर्चुला में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त घटना की सूचना पर SDRF की 03 टीमें पोस्ट धूमाकोट, सरियापानी व नैनीताल से तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा पोस्ट रुद्रपुर से भी SDRF की एक बैकअप टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया।
उक्त बस (UK12PA- 0061) किरात से रामनगर की ओर आते समय मर्चुला के पास अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुँची SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया। इससे पूर्व मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 28 शवों व अन्य गंभीर घायलों को बस में से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया था। इसके अतिरिक्त 05 अन्य लोग बस में से छिटक गए थे जो पूर्णतया सकुशल है। 03 घायलों को हेली के माध्यम से एम्स ऋषिकेश अस्पताल पहुँचा दिया गया है। हेलीपेड, ऋषिकेश पर SDRF की टीम मौजूद है। SDRF टीम द्वारा वर्तमान में बस तथा आसपास के संभावित स्थानों में सर्चिंग की जारी है। साथ ही 15 घायलों को रामनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। गम्भीर घायलों को हलद्वानी के sth हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस दौरान अल्मोडा के जिलाधिकारी आलोक पांडये ने दुर्घटना पर विस्तृत जानकारी दी।
वही घटना में घायलों को देखने पहुचे सांसद अजय भट्ट ने घटना पर गहरा दुख जताया । और कहा कि सरकार हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है।
वही एम्स ऋषिकेश से 2 डॉक्टर भी हेली एम्बुलेंस से रामनगर घायलों का इलाज को आ गए है।