February 16, 2025

निर्दलीय प्रत्यासी अनीता देवी के लिए बॉबी पंवार व पत्रकार त्रिभुवन चौहान ने कर्णप्रयाग में मांगे वोट

   

कर्णप्रयाग-निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्यासी अनीता देवी की रैली में पंहुचे बॉबी पंवार व पत्रकार त्रिभुवन चौहान

राज्य सरकार व निकाय सरकार पर लगाया काम न करने आरोप

अनीता देवी के पक्ष में मतदान करने की करी अपील

पूर्व विधायक के बेटे को सीट दिलाने के लिए राज्य सरकार ने बदली सीट

कर्णप्रयाग में निर्दलीय प्रत्यासी अनीता देवी चुनाव प्रचार में पंहुचे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार व पत्रकार त्रिभुवन चौहान ने केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों व दोहरे मापदंण्डों पर सवालिया निशान लगाये। कर्णप्रयाग बस स्टेशन पर आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुऐ बॉबी पंवार ने कहा कि ,अनीता देवी ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में अपने दावेदारी की है जो काबिलेतारिफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में राष्ट्रीय दलों द्वारा कई युवाओं को टिकट देने की कोशिस की गई लेकिन उन्होंने पार्टी के टिकट के बजाय निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़कर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है।
बीते 25 सालों से यहां की मूलभूत सुविधाओं के अलावा युवा रोजगार के लिए दरदर भटक रहा है। जिससे लोगों का अब राष्ट्रीय दलों से मोहभंग होता जा रहा है। यहां के रोजगार के अवसर जो यहां के युवाओं को मिलना चाहिए था वह बाहरी लोगांे के हाथ दे दिया है। नशे का प्रकोप युवाओं को खोखला कर रहा है। राष्ट्रीय पाटियों को अब लगने लगा है कि उन्हें अब वोट काम के आधार पर दिया जायेगा न कि अपने दिल्ली में बैठे आकाओं के नाम पर ।
पत्रकार व पूर्व केदारनाथ उप चुनाव प्रत्यासी त्रिभुवन चौहान ने अनीता देवी को सभी निर्दलीय प्रत्यासियों में सुयोग्य बताया। भाजपा सरकार पर निसाना साधते हुए त्रिभुवन चौहान ने कहा कि हर जगह ये विकास के नाम पर हमारे लेागंो के  व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का ध्वस्तीकरण कर बाहर के लोगो को यहां बसाना चाहते है। एनजीटी को ताक मे रखकर लाखों के पेड़ों का अबैध कटान किया जाता है। विकास तब होता जब राज्य सरकार रोजगार दे पाती। राज्य सरकार आज तक खुद के लिए भी ढ़ग का अस्पताल नहीं बना पाई। जिनको हमने चौकीदार समझा था वो खुद मालिक बन बैठे है। उन्होंने भाजपा सरकार पर पूर्व विधायक के बेटे को टिकट दिलाने के लिए सातदिन में बदलने का आरोप लगाया।
वही नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्यासी अनीता देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यहां पर नगर पालिका परिषद के द्वारा पिछले पांच सालों में कोई काम नहीं हो पाया है। यहां की नगर पालिका परिषद में बैठे जिम्मेदार लोग पांच साल तक जनता को विकास के नाम पर बेवकूफ बनाते रहे। अगर जनता ने उन्हें चुना तो कर्णप्रयाग नगर पालिका परिषद का सुनियोजित विकास किया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!