प्लास्टिक के चावल खिलाकर आम जनता के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है भाजपा:मनोज रावत



BJP is playing with the health of the general public by feeding them plastic rice: Manoj Rawat
पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का पोखरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत,रोड शो में उमडें सैकड़ों कार्यकर्ता



चमोली: पोखरी में कांग्रेस पार्टी ने सांसद प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को विशाल रैली आयोजित गई। कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पोखरी पहुचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। रोड शो में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ता पोखरी विनायक धार से गोल बाजार बस स्टेशन जनसभा स्थल पर पहुंचे।
गणेश गोदियाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रहीं है अन्य दलों के कार्यकताओं को डराकर एवं लालच देकर भाजपा में सम्मिलित कर रही है।
उन्होने कहा फौज की नौकरी बंद करके अग्नि वीर योजना को लाकर युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा हैं। गैस की कीमत आसमान छू रही है। मंहगाई से लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है। भाजपा के झूठे वादे कर सत्ता पर काबिज होते हैं और जनता की भूल जाते हैं। उन्होंने कहा पोखरी में सरकार का नेतृत्व करने वालो के घर की सड़क ऐसी है तो विकास ऐसा होता है जो कई दिख नही रहा है।
इस दौरान गणेश गोदियाल ने कहा कि 19 तारीख को अंकिता भंडारी को न्याय एवं अग्नि वीर जैसी योजनाओं को बदलने के लिए व युवाओं के रोजगार के लिए वोट देकर भारी मतों से संसद पहुंचना है।
थराली के पूर्व विधायक डॉ जीत राम ने कहा कि देश में आज बेरोजगारी का आलम है । देश की एकता बनाए रखना है तो कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। इस दौरान विभिन्न दलों के पचास से अधिक कार्यकर्ताओं में कांग्रेस की सदस्यता ली।
इस अवसर पर लखपत बुटोला, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, अतुल सती, जगदीश भट्ट,श्रवण सती, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी, धीरेंद्र राणा, योगेन्द्र बर्त्वाल, गुड्डू थपलियाल, विनोद जोशी, नरेंद्र रावत पूर्व विधायक थराली डॉ जीतराम, बीरेंद्र रावत, मन्दोदरी पन्त, विनीता देवी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
