रूद्रप्रयाग के युवाओ ने दुनियाभर में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा,शार्ट फिल्म ‘पताल ती’ Bhusan International Short Film के लिए चयनित




रूद्रप्रयाग जनपद के युवाओं ने दुनियाभर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। दर असल स्टूडियों UK 13की टीम द्वारा ‘जनजातीय भोटिया भाषा की लोक कथा’ में बनाई गई शार्ट फिल्म ‘पताल ती'(Holy Water) का चयन Shart Film का मक्का कहे जाने वाले 39 वें Bhusan International Short Film Fastival(Korea)में दुनियां के 111 से आयी 2548 फिल्मों में से वर्ड प्रीमियर के लिए 40 फिल्मों में से 14वें स्थान पर चयनित की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार Busan International FILM Fastival ऑस्कर के लिए गेटवे है।

इस खास शार्ट फिल्म निर्माण के सूत्रधार रूद्रप्रयाग जनपद के है।जिसमें निर्माता-निर्देशक संतोष रावत दश्ज्यूला पट्टी के क्यूडी गांव निवासी है।सिनेमेटोग्राफर बिट्टू रावत चोपता जाखणी निवासी व कैमरे पर युवा दिव्यांशु रौतेला हैं। इन युवाओ की प्रतिभाशाली टीम ने अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है।युवाओ के इस हुनर पर पूरे उत्तराखंड व गृह जनपद के लोग बेहत खुश नजर आ रहे है। युवाओ की इस सफलता पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने बधाई व शुभकामनायें दी व शार्ट फिल्म को ऑस्कर जाने के लिए बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की है।

